Description
रोग, कारण और निवारण
आपाधापी भौतिकवाद योग हर मानव को अपने आपको प्रतिस्पर्धा में खड़े रहने के लिए तमाम झंझट बातों से लड़ना पड़ता है इसी के बीच जन्म होता है एंग्जायटी ,स्ट्रेस इनसोम्निया रैगिंग ऑफ थॉट्स जैसी तकलीफों का। यह पैदा होना स्वाभाविक है परंतु अपनी आदत एवं शारीरिक क्षमता को इस कदर बनाएं जिससे ऐसी तकलीफ है ना आए। बहुत सारी तकलीफ है रिप्रेस्ड इमोशन का भी कारण होती है। प्रसंग वश इस बात का खुलासा करना आवश्यक समझा गया है कि प्रत्येक शरीर के सेल्स और आर्गन अपनी इंटेलिजेंस के कारण समझ रखते हैं और भावनाओं को ग्रहण करते हैं इसीलिए कहा जाता है ऐसा कोई बात ना कहो कि दिल दुखे ऐसी बात ना हो जो मन को कष्ट दे और दिमाग पर तनाव आए। अर्थात शरीर के सभी ऑर्गन सेल्स भावों को भावनाओं को अच्छी प्रकाशित समझते हैं और उसके अनुरूप प्रतिक्रिया करते हैं। कारणवश इमोशन को सुप्रेस्स कर दिया जाता है तो यह उनके अनुरूप संबंधित आर्गन पर प्रभाव डालते हैं और वहां की फंक्शनैलिटी को प्रभावित कर कार्य क्षमता में कमी होती है इन सब का भी एक भावज विकार एंग्जायटी, स्ट्रेस इनसोम्निया ही है। वर्षों की रिप्रेस्ड इमोशन को न्यूट्रलाइज किया जा सकता है परंतु जानना आवश्यक है इमोशन का स्वरूप क्या है और प्रभावित अंग क्या है इसके लिए भार्गव आयुर्वेद संस्थान में मूल्यांकन कराएं और डिमोशन से मुक्त होए और इमोशनल फ्रीडम पाए।
आयुर्वेद में ह्रदय का आवरण इमोशन स्टेट को व्यक्त करने वाला स्थान है ।
कारण
1. लोभ ,मोह, ग्रीड ,अटैचमेंट, क्रोध , असफलता, डर, असुरक्षा, भ्रम की भावना यह सारे एंजाइटी स्ट्रेस के प्रमुख कारण है।
2. लंबे समय से रोग से पीड़ित होना।
3. गंभीर बीमारियों की समस्या ।
4. मानसिक कमजोरी।
निवारण
हमारा ट्रीटमेंट पैकेज उपरोक्त कारणों को ध्यान में रखते हुए निर्धारित किया गया है जिसके सेवन से घबराहट बेचैनी, अनिद्रा, डर तनाव आदि अनेक लक्षण वाले मानसिक कमजोरी से प्राकृतिक तरीके से फाइट कर नर्वस सिस्टम को ताकतवर बनाने में दिल और दिमाग को ताकत देकर आपकी समस्या से निकालने में बेहद कारगर है आजमाएं और सफलता पाएं !
1 Month Medicine pack:-
Relaxo-Calm Capsules -60 Caps
Medha- D Capsules- 60 Caps
SHOP NOW