Description
रोग, कारण और निवारण
बी एम आई का बढ़ना और घटना दोनों ही स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं होता हैं परंतु बी एम आई का अधिक होना बहुत सारे रोगों का न्योता देता है जिसको मोटापा कहा जाता है। मोटापा खानपान के साथ-साथ शरीर के अपने मेटाबोलिक कारण के वजह से भी मोटापा आता है। लोग दिखने में भारी-भरकम लगते हैं शरीर मोटा दिखता है थुल-थुल दिखता है परंतु सभी लोग ऐसे दिखने वाले मोटे जरूर होते हैं लेकिन मोटापा चर्बी वाला सभी को नहीं होता है तो जाने इससे प्राकृतिक तरीके से कैसे निकला जा सकता है। बहुत लोग केवल पेट से मोटे होते हैं कमर का आकार बड़ा होता है बहुत सारे लोग पूरे शरीर में सूजन से ग्रसित होते हैं यह सूजन वायु से भी हो सकती है या वाटर रिटेंशन से भी संभव है कुछ लोग ऐसे भी मिलते हैं जिनको प्रोटीन की डिफिशिएंसी होती है वह लोग भी सूजन होने के कारण भारी दिखते हैं लेकिन शरीर में जान नहीं होती है कुछ लोग हाइपो थायराइड के कारण शरीर का भारीपन तो कुछ लोग पी सी ओ डी के कारण । सभी को केवल फैट रिडक्शन वाले ट्रीटमेंट से नहीं बल्कि पूरे शरीर का संशोधन डिटॉक्स द्वारा जो शरीर के ब्लॉक्ड चैनल से हैं चर्बी है हार्मोन की अनियमितता है या मेटाबोलिक अन्य कारण से आई अंगों में क्रिया शिथिलता है इन सब का समाधान प्रकृति के पास है यानी आयुर्वेदा में।
कारण
1. अत्यधिक फ्राइड एंड फैटी भोजन का लेना।
2. हार्मोन का असंतुलन विशेषता थायराइड एवं प्रजनन क्षमता से संबंधित हार्मोन।
3. प्रोटीन की कमी।
4. वायु के विकार।
5. फैटी लीवर।
6. शरीर से अनवांटेड तत्वों का बाहर न निकलना यानी मेटाबॉलिक वेस्ट का कंप्रोमाइज एक्स्क्रेशन।
निवारण
मोटापा अच्छे स्वास्थ्य का अभिशाप है इसका उपाय करें और स्वस्थ एव रोग मुक्त रहें।
कारणों के अनुरूप चिकित्सा करने से उचित लाभ मिलता है । भार्गव आयुर्वेदा ने चिकित्सकीय अनुभव से पाया कि सभी मोटापे का मूल कारण शरीर का शोधन परम आवश्यक है और बहुत सारे लोग किस रोग के लिए कई प्रकार के प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं उन लोगों की दुविधाओं को समाप्त करना एवं उचित लाभ देने के उद्देश्य से ऐसा ट्रीटमेंट पैकेज निर्धारित किया है जो बहुत सहज तरीके से लेने पर बिना किसी दुष्प्रभाव के शरीर की शुद्धि करते हुए चर्बी को कम करने में बेहद कारगर है तो सेवन करें लाभ उठाएं।
SHOP NOW