Description
रोग, कारण और निवारण
बालों का टूटना, झड़ना, बेजान होना बहुत सारे लोगों की समस्या है जो सौंदर्य को कम करती हैं मानसिक तनाव पैदा करती है। बहुत लोग अनगिनत प्रयोग करने के बाद भी हताश हो जाते हैं। निराशा से बचें ,सफलता को प्राप्त करें।
आयुर्वेद के अनुसार बालों को पोषक आहार बोन टिशु के माध्यम से मिलता है क्योंकि बाल बोन टिशु का ही एंड वेस्ट प्रोडक्ट है। मॉडर्न साइंस के अनुसार केराटीन नामक प्रोटीन से बना होता है जो बालों के समग्र स्वास्थ्य के लिए नितांत आवश्यक है और उनके पोषण के लिए हेयर फॉलिकल को प्रचुर मात्रा में पोषक तत्वों के साथ आपूर्ति हो तब डैंड्रफ, गंजापन, बालों का झड़ना एवं टूटना, सफेद होना आदि समस्याओं से बचा जा सकता है।
कारण
1. असंतुलित आहार।
2. तनाव का रहना
3. कुपोषण।
4. इम्यून सिस्टम का कमजोर होना।
5. आनुवंशिक कारण।
6. हारमोंस का असंतुलन।
7. थायराइड रोग।
उपरोक्त में से कोई एक कारण या कई कारण मिलकर आपके सौंदर्य को नुकसान पहुंचाते हैं।
निवारण
बालों के संपूर्ण स्वास्थ्य के लिए विटामिंस, खनिज तत्व, पोषक, आहार नितांत आवश्यक है जिसमें जिंक, अंकुरित अनाज, सोयाबीन,दाले एवं गहरे हरे पीले नारंगी लाल रंग की फल एवं सब्जियां खाएं।
हमारा ट्रीटमेंट पैकेज उपर्युक्त को ध्यान में रखते हुए ऐसा फार्मूला बनाया गया है जो बालों को उचित पोषक की सप्लाई करते हुए झड़ने, टूटने, बेजान होने से बचाता है यदि लंबे समय से टूटने के कारण बाल घने नहीं है तो भी घने करने में पूर्ण रूप से मदद करता है रूसी के कारण स्कैल्प की खारिश, खुजली एवं दानों को भी ठीक करता है।
पूर्ण लाभ हेतु :- ट्रीटमेंट पैकेज का प्रयोग पूर्ण लाभ होने के 2 महीने बाद तक करें !
प्रमाणित फार्मूला प्रयोग करें एवं उचित लाभ प्राप्त करें।
1 Month Medicine pack:-
SUKUN HAIR OIL – 100 ml
AMAZING HAIR SHAMPOO – 100 Ml
AMAZING HAIR CAPSULES – 60 Caps
SHOP NOW